टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा आजतक नहीं हुआ था

Updated: Wed, Aug 03 2016 16:01 IST

अगस्त 03, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आज बर्मिंघम में पाकिस्तान टूर ऑफ इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का मैच खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के लिए नया कीर्तिमान दर्ज कर सकता है। जी हां, इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर 500 वां टेस्ट मैच खेलने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी।  एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बुरी खबर, साउथ अफ्रीकी टीम से हुए बाहर

गौरतलब है कि इससे पहले इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर 499 टेस्ट मैच खेल चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड अपनी धरती पर 500 वां टेस्ट मैच खेलेगी। इस मामले में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जिसने अपने सरजमीं पर 404 टेस्ट मैच खेले हैं।

आपको बता दे कि ज्याद टेस्ट मैच खेलने के मामले में इंग्लैंड इस वक्त शीर्ष पर है। इंग्लैंड ने अब तक 974 टेस्ट मैच खेले हैं। 974 टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड को 349 में जीत तो वहीं 283 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 342 मैच ड्रॉ रहे हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया इस बल्लेबाज ने

इंग्लैंड ने अपनी धरती पर 499 टेस्ट मैच खेलते हुए 206 मैचों में जीत हासिल करी है तो वहीं 115 में हार। इंग्लैंड को 178 मैचों में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 789 मैच खेले हैं। 372 मैचों में जीत तो वहीं 209 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के 206 मैच ड्रॉ तो वहीं दो टाई मैच रहे हैं।

टीम इंडिया अपने घर में टेस्ट मैच खेलने के मामले में तीसरे स्थान पर है। भारत ने 284 टेस्ट मैच खेले हैं तो वहीं वेस्टइंडीज का 235 वां टेस्ट मैच किंग्सन में भारत के खिलाफ जारी है।

Pic- Twitter

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें