फाफ डु प्लेसिस इस खास वजह से नहीं खेलेगें इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज

Updated: Mon, Jun 12 2017 19:19 IST
फाफ डु प्लेसिस ()

12 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): साउथ अफ्रीका के टेस्ट और टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो सकते हैं। खबरों के अनुसार वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वापस साउथ अफ्रीका लौटेंगे।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उम्मीद है की डु प्लेसिस 6 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। डु प्लेसिस के अलावा हाशिम अमला और जेपी ड्यूमिनी जैसे बड़े खिलाड़ी भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बोर्ड उन्हें टेस्ट क्रिकेट से पहले तरोताजा होने के लिए आराम दे सकता है। डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी में डी विलियर्स टी-20 टीम की कमान संभाल सकते हैं। टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का एलान इस हफ्ते के अंत तक हो सकता है।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि दुनिया की नंबर 1 टीम साउथ अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा अब तक बहुत खराब साबित हुआ है। पहले उसे इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान और भारत के हाथों हारकर चैंपियंस ट्रॉफी मे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इंग्लैंड औऱ साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैंचों की सीरीज का पहला मैच 21 जून को साउथेप्टन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 23 जून और तीसरा 25 जून को कार्डिफ में खेला जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें