सबसे तेज फर्स्ट क्लास शतक जड़ने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, रियान पराग भी लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Mon, Jan 08 2024 14:23 IST
Fastest first class centuries by Indians Riyan Parag and Rishabh Pant in list (Image Source: Google)

Fastest First Class Centuries By Indians: असम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी रियान (Riyan Parag) पराग ने सोमवार (8 जनवरी) को छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी की और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए, आइए जानते हैं कौन-कौन हैं शामिल।

शक्ति सिंह (Shakti Singh)

बतौर भारतीय सबसे तेज फर्स्ट क्लास शतक जड़ने का रिकॉर्ड शक्ति सिंह के नाम है। 1990-91 के सीजन में हरियाणा के खिलाफ हुए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने 45 गेंदों में शतक जड़ा था।

 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 2016-17 सीजन में झारखंड के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए पंत ने 48 गेंदों में शतक पूरा किया था।

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)

विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे यूसुफ पठान ने 51 गेंदों में फर्स्ट क्लास शतक जड़ा है। 2007-08 सीजन में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ यह तूफानी शतक लगाया था।

रियान पराग (Riyan Parag)

रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 2023-24 के मुकाबले में 56 गेंदों में शतक पूरा किया। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। पराग ने 87 गेंदों में 11 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 155 रन की पारी खेली। 

राजेश बोराह (Rajesh Borah)

Also Read: Live Score

राजेश बोराह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।  1987-88 सीजन में त्रिपुरा के खिलाफ हुए मैच में असम के लिए खेलते हुए राजेश ने 56 गेंदों में शतक जड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें