'तुम्हारा टाइम बस आने वाला है', अभिषेक की तूफानी पारी पर युवी का रिएक्शन वायरल

Updated: Thu, May 09 2024 15:21 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 9.4 ओवर्स में 10 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। हैदराबाद की इस जीत में ओपनर्स ने अहम भूमिका निभाई और 166 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में ही चेज़ कर दिया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेड के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 गेंद में 8 चौको और 8 छक्कों की मदद से 89* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेड ने 16 गेंद में इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ दिया।

वहीं, अभिषेक ने 28 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक ने 19 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक बना दिया। अभिषेक की इस पारी के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है और कुछ फैंस तो ये अपील भी कर रहे हैं कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल किया जाए।

इसी बीच अभिषेक शर्मा के गुरु और भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी उनकी इस आतिशी पारी पर रिएक्ट किया है। युवी का मानना है कि अभिषेक शर्मा का भारत खेलने का इंतज़ार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत अच्छा खेला अभिषेक शर्मा, लगातार रन बनाते रहो और धैर्य बनाए रखो। तुम्हारा समय बहुत जल्दी आने वाला है। ट्रैविस हेड तुम किस ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहे हो मेरे दोस्त? अवास्तविक।''

Also Read: Live Score

युवी पिछले मैचों में अभिषेक द्वारा अपना विकेट गंवाने से खुश नहीं थे और शायद उन्होंने अभिषेक से बात भी की होगी लेकिन आखिरकार युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से अपने गुरु को खुश कर दिया और युवी ने भी सरेआम उनकी सराहना की और उनके भविष्य के बारे में एक साहसिक भविष्यवाणी की। बता दें कि SRH के 12 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ़ में खेलने के लिए उसे बाकी दो मैच जीतने की दरकार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें