IPL 2024: सिमरजीत की शानदार गेंदबाजी, चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से चखाया हार का स्वाद

Updated: Sun, May 12 2024 19:08 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) की शानदार गेंदबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ चेन्नई ने अपने घेरलू मैदान पर आखिरी मैच में जीत हासिल की। इस जीत के साथ उन्होंने फैंस को तोहफा दिया। राजस्थान ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ध्रुव जुरेल की जगह नांद्रे बर्गर को और चेन्नई ने डेरिल की जगह समीर रिज़वी को खिलाया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्याद रन रियान पराग ने बनाये। उन्होंने 35 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। जुरेल ने 18 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। पराग और जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 40 (29) रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। जोस बटलर ने 25 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सिमरजीत सिंह ने चटकाए। 2 विकेट तुषार देशपांडे के खाते में गए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने मैच को 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर और 145 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकले। उन्होंने 41 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 18 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 13 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन बनाये। शिवम दुबे ने 11 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए। युजवेंद्र चहल और बर्गर को मिला। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा। 

राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज। 

Also Read: Live Score

चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, समीर रिज़वी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें