पंत ने की पठान के बॉलिंग एक्शन की कॉपी, ऑलराउंडर ने भी दिया मज़ेदार जवाब

Updated: Sat, May 11 2024 17:10 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले से पहले दिल्ली के कप्तान नेट्स में बॉलिंग करते हुए नजर आए। इस दौरान ऋषभ पंत ने नेट्स में गेंदबाजी करते हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। पंत नेट्स में इरफान पठान के एक्शन की नकल करते हुए दिखे और इस एक्शन के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर की जिसमें एक तरफ इरफान पठान भी देखे जा सकते हैं।

पंत ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, कीपर ऑलराउंडर है कोई। पंत की ये पोस्ट वायरल होते ही इरफान पठान तक भी पहुंच गई और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखते ही कमेंट करके पंत के मज़े ले लिए। पठान ने कमेंट में लिखा, ये दोनों एक एक ही हैं, लेकिन अलग हैं। पठान के अलावा पंत के इस पोस्ट पर युवराज सिंह ने भी हंसते हुए रिएक्शन दिया।

वहीं, IPL 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, DC के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर एक मैच का बैन लग चुका है। यानि वो टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला जो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ रविवार (12 मई) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है, वो नहीं खेल पाएंगे।

Also Read: Live Score

ऋषभ पंत पर ये बैन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट से गेंदबाज़ी करने के कारण लगाया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स से ये गलती सीजन में तीसरी बार हुई है जिस वजह से कप्तान ऋषभ पंत को बैन होने की सजा दी गई है। पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इतना ही नहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जो प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी थे उन पर भी 12 लाख या 50 प्रतिशत मैच फीस का (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना इंपैक्ट प्लेयर पर भी लगा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें