चालीस साल के इतिहास में महज़ 5वीं बार 1 विकेट से जीत

Updated: Thu, Feb 26 2015 11:36 IST

नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड  कप में पहली बार हिस्सा ले रही अफगानिस्तानी टीम ने स्कॉटलैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया। वर्ल्ड कप के 40 साल के इतिहास में महज़ 5वीं बार ऐसा हुआ है, जब किसा टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की हो। पहली बार साल 1975 में वेस्टइंडीज़ की टीम ने बर्मिंघम में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया।



दूसरी बार साल 1987 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ से साल 1975 का बदला लिया। पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए मुकाबले में विंडीज़ टीम को 1 विकेट से हराया था। तीसरी बारी साल 2007 में बेहद करीबी और रोमांचक मुकाबला खेला गया दक्षिण अफ्रीकी और श्रीलंकाई टीम के बीच। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 209 रनों का पीछा करते हुए 1 विकेट से जीत दर्ज की। चौथी बार महज़ 1 विकेट से जीतने का ये कारनामा भी साल 2007 में ही हुई। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए इस करीबी मुकाबले में इंग्लैंड ने 300 रनों का बड़ा लक्ष्य 1 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया। पांचवी बार ये कारानामा आज अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ कर के दिखा दिया।

ऐजंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें