IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट में बना अनोखा रिकॉर्ड, 142 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
3 सितंबर,नई दिल्ली। भारत ने जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया से मिले 468 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 210 रन ही बना सकी।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कुछ ऐसा हुआ जो इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। किसी इंटरनेशनल मैच की एक पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की।
दसरअल हुआ ये कि जसप्रीत बुमराह की शॉर्ट पिच गेंद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो की सिर पर लगी थी। जिसके बाद वह अपनी पारी के दौरान असहज दिखाई दिए। जिसके कारण वह 51 गेंदों में 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
इसके बाद टेस्ट क्रिकेट के नए नियमों के अनुसार सब्सीट्यूट के तौर पर वेस्टइंडीज टीम ने जेरमाइन ब्लैकवुड को बल्लेबाजी करने भेजा। ब्लैकवुड ने खुद को मिले मौके का फायदा उठाया और 38 रन की पारी खेली। प्लेइंग इलेवन में शामिल 11 खिलाड़ियों के अलावा सब्सीट्यूट ब्लैकवुड ने भी बल्लेबाजी की।
इंटरनेशनल क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था जब एक पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की हो।