अश्विन और जडेजा ने भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किया ये ऐतिहासिक कारनामा, पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sun, Aug 06 2017 14:06 IST

6 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच में भारत की जीत लगभग पक्की हो गई है। लाइव स्कोर  इस समय तक श्रीलंका की दूसरी पारी में 8 विकेट  367 रन पर गिर गए हैं। ये खबर लिखे जाने तक भारत को केवल 2 विकेट की दरकार है। इसके अलावा भारत के रवींद्र जडेजा और अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक रिकॉर्ड लिख दिया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली दफा हुआ है जब दो भारतीय खिलाड़ी ने एक ही टेस्ट मैच में 5- 5 विकेट और अर्धशतक जमाए हैं।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

आपको बता दें कि श्रीलंका की पहली पारी में अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से 5 विकेट चटकाए थे तो वहीं दूसरी पारी रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटका लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी में अश्विन और जडेजा ने अर्धशतत जमाए थे। गौरतलब है कि भारत की टीम ने सबसे पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था ऐसे में यह कमाल कर अश्विन और जडेजा ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें