4 साल बाद विराट कोहली की कप्तानी में हुआ ऐसा,लेकिन नहीं बन सका ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, Aug 30 2018 15:42 IST
Twitter

साउथेम्पटन, 30 अगस्त (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने रोज बाउल स्टेडियम में  भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और अब उसकी नजरें इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने पर हैं। 

वहीं भारत ने तीसरे मैच को जीतकर वापसी के संकेत दिए हैं। वह इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहली ने अपनी अंतिम-11 में बदलाव नहीं किए हैं। वह इससे पहले 38 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और सभी में उन्होंने बदलाव किए थे। कोहली 2014 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। 

बता दें कि लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में एक प्लेइंग इलेवन के साथ ना खेलने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने लगातार 43 टेस्ट मैचों में हर बार टीम में कोई ना कोई बदलाव किया था।  

वहीं इंग्लैंड ने अपनी टीम बुधवार शाम को भी घोषित कर दी थी। क्रिस वोक्स के स्थान पर सैम कुरैन और ओली पोप के स्थान पर मोइन अली के टीम में जगह मिली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें