अश्विन-साहा ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, भारत के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
11 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की भारत की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा ने ऐसा कारनामा कर दिया जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ। ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने तोड़ा ये सालों पुराना रिकॉर्ड, जो असंभव था
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन पांच विकेट केवल 126 रन पर गंवा दिए। इसके बाद छठे नंबर पर अश्विन और सातवें नंबर पर साहा बल्लेबाजी करने आए और शानदार शतक जड़कर भारत को 353 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के लिए छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़े हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी का हॉट फोटोशूट हुआ वायरल, जरूर देखें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
अश्विन (118) और साहा (104) ने सातवें विकेट के लिए 213 रन जोड़े। यह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ छठे विकेट के लिए भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी भी की। ये भी पढ़ें: कोहली इस कारनाम से टीम इंडिया हुई शर्मिंदा