Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने तोड़ा ये सालों पुराना रिकॉर्ड, जो असंभव था

10 अगस्त, सेंट लुसिया (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साहा और अश्विन ने कमाल का खेल दिखाकर कमाल कर दिया। कल के स्कोर विकेट पर 234 रन के आगे खेलना शुरु

Advertisement
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने तोड़ा ये सालों पुराना रिकॉर्ड, जो असंभव था
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने तोड़ा ये सालों पुराना रिकॉर्ड, जो असंभव था ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 10, 2016 • 11:03 PM

10 अगस्त, सेंट लुसिया (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साहा और अश्विन ने कमाल का खेल दिखाकर कमाल कर दिया। कल के स्कोर विकेट पर 234 रन के आगे खेलना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाकर वेस्टइंडीज को लंच कर कोई सफलता हाथ नहीं आने दिया। लंच के समय भारत की टीम 316 रन पर 5 विकेट  थे। अश्विन 99 रन पर नॉट आउट तो वहीं साहा 93 रन बनाकर खेल रहे थे। ऋद्धीमान साहा ने टेस्ट क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर किया ये हैरत भरा कारनामा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 10, 2016 • 11:03 PM

लंच के बाद खेल शुरकु हुआ तो सबसे पहले अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाकर इतिहास लिख दिया।  जैसे ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा शतक जमाया वो वैसे ही एशिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 2 शतक और 2 बार 5 विकेट एक ही टेस्ट सीरीज में लिए हो। इसके अलावा अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कारनमामा करने का गौरव प्राप्त हुआ हो।

Trending

अभी तक सिर्फ तीन दिग्गज रिची बेनो, टोनी ग्रेग और इयान बॉथम ही यह कमाल कर पाए हैं। बेनो ने सबसे पहले 1957-58 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसके बाद टोनी ग्रेग ने 1973-74 में इस कारनामे को अंजाम दिया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बॉथम ने 1981 की एशेज सीअभी तक सिर्फ तीन दिग्गज रिची बेनो, टोनी ग्रेग और इयान बॉथम ही यह कमाल कर पाए हैं। बेनो ने सबसे पहले 1957-58 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसके बाद टोनी ग्रेग ने 1973-74 में इस कारनामे को अंजाम दिया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बॉथम ने 1981 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया। रीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया। 

अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 शतक जमा चुके हैं। अश्विन ने ज्यादा ऐसा कारनामा गावस्कर ने किया है । सुनिल गावस्कर के नाम वेस्टइंडीज क खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक हैं तो वहीं वेंगसरकर के नाम 6, द्रविड़  5 और लक्ष्मण, विश्वनाथ और अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 शतक जमा चुके हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement