8 अगस्त,दुबई (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन को पछाड़कर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में चार विकेट झटकने वाले एंडरसन 881 अंकों के साथ टेस्ट रैकिंग के टॉप पर काबिज हो गए हैं। जरुर देखें: तस्वीरों की जुबानी देखें गौतम गंभीर के प्यारी की सच्ची कहानी।
आपको बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एंडरसन रैकिंग में नंबर 1 थे। लेकिन चोट के कारण वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे जिसके चलते वह दूसरी बार टेस्ट रैकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे। ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की वाइफ नताशा जैन की लव स्टोरी जानकर आप हैरान हो जाएगें
इसके बाद जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन 6 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं एंडरसन ने मैनचेस्टर और बर्मिंघम टेस्ट मे कुल मिलाकर आठ विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते वह दोबारा टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए। मिलिए केन विलियमसन की हॉट गर्लफ्रेंड से, इनको देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएगी ।