Virat Kohli Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अब सबकी निगाहें तीसरे और निर्णायक मैच पर हैं, जो शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। रांची और रायपुर में बैक-टू-बैक शतक लगाने के बाद विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और अब उनके पास न सिर्फ तीसरा लगातार शतक लगाने का मौका है, बल्कि सिर्फ 90 रन बनाते ही वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद बड़ा इतिहास भी रच देंगे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। शुरुआती दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और अब तीसरा मैच सबकुछ तय करेगा। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा और भारतीय फैन्स की नजरें फिर से विराट कोहली पर टिकेंगी।
रांची में जहां कोहली ने 135 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली, वहीं रायपुर के दूसरे वनडे में उन्होंने 102 रन ठोके। अब तीसरे मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 90 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह उपलब्धि भारत और श्रीलंका के दो पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही हासिल कर पाए हैं।