सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रवि बिश्नोई ने जब हार्दिक पंड्या का विकेट लिया, तो सभी को लगा कि हार्दिक निराश होकर पवेलियन की ओर निकल जाएंगे। लेकिन आउट होने के बाद हार्दिक ने बिश्नोई के पास जाकर उन्हें हाई-फाइव दिया और गले लगा लिया। खेलभावना से भरा यह पल मैच से भी ज़्यादा चर्चा में रहा और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में गुरुवार(4 दिसंबर) को खेले गए लीग स्टेज के 86वें मुकाबले के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में गुजरात और बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात कि ओर से खेल रहे भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने हार्दिक पंड्या को केवल 10 रन पर अपना शिकार बनाया, लेकिन इस विकेट से ज्यादा चर्चा उस क्यूट ‘ब्रोमोमेंट’ की हो रही है जो इसके बाद मैदान पर देखने को मिला।
दरअसल बड़ौदा की पारी के दौरान टीम 74 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उस समय स्कोर 69 रन पर 1 विकट था। इसी दौरान रवि बिश्नोई ने ऑफ स्टंप पर एक पिच-अप गेंद फेंकी जिस पर हार्दिक ने बड़ी हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने की वजह से गेंद हवा में चली गई और फील्डर ने कैच पूरा किया।