Raipur: 2nd ODI Match: India vs South Africa (Image Source: IANS)
ODI Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैदान पर विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है।
भारत ने विशाखापत्तनम में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। इस बीच 7 मुकाबलों में विराट कोहली टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान कोहली ने यहां 97.83 की औसत के साथ 587 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस मैदान पर कोहली 6 छक्के और 53 चौके लगा चुके हैं। कोहली के अलावा, कोई अन्य बल्लेबाज यहां वनडे करियर में 400 का आंकड़ा तक नहीं छू सका है।
भारत ने साल 2005 और 2007 में इस मैदान पर शुरुआती दो मुकाबले खेले। कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया। इसके बाद से साल 2017 में खेले गए मुकाबले को छोड़कर यहां भारत के सभी वनडे मैच का हिस्सा रहे।