7 अगस्त, नई दिल्ली(CRICKETNMORE) सीपीएल 2016 के प्लेऑफ तीसरे मैच में जमैका तलवाह और ट्रिबेगो नाइटराइडर्स आमने – सामने थी। इस मैच में जमैका तलवाह ने डकवर्थ लूईस के तहत 19 रन से मैच जीतने में कामयाब रही और फाइनल में पहुंच गई। आंद्रे रसेल ने इस मैच में शानदार शतक जमाया था और साथ ही गेल ने 26 गेंद पर 35 रन की शानदार पारी खेली। केन विलियमसन का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया था
हालांकि इस मैच का फैसला डकवर्थ लूईस के तहत हुआ लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिससे क्रिकेट फैन्स अचंभा में पड़ गए। हुई यू था कि ट्रिबेगो नाइटराइडर्स जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो 12 ओवर आंद्रे रसेल कर रहे थे लेकिन तभी एक गेंद पर ट्रिबेगो नाइटराइडर्स के बल्लेबाज ने शॉट खेला जिसे फील्डर ने कैच ले लिया। बॉलिंग कर रहे आंद्रे रसेल ने इस विकेट का जश्व बेहद ही अनोखे अदाज में मनाया। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
जैसे ही फील्डर ने कैच लपका आंद्रे रसेल कुछ दूर तक दौड़े और अचानक मैदान पर गिर गए। जैसे ही रसेल मैदान पर गिरे सभी खिलाड़ी उनके तरफ हैरत में पहुंचे और उन्हें संभालने की कोशिश करने लगे। ऐसा लग रहा था कि रसेल अचानक से मैदान पर बेहोश हो गए थे। लेकिन कुछ ही पल बाद रसेल उठ खड़े हुए और खिलड़ियों को पत चल गया कि रसेल सिर्फ नाटक कर रहे थे। ऐसा करते ही मैदान पर मैच देख रहे दर्शक खुशी से हंसने लगे।