Advertisement

सीपीएल मैच के दौरान क्रिस गेल का यह साथी खिलाड़ी बड़े हादसे का हुआ शिकार

7 अगस्त, नई दिल्ली(CRICKETNMORE) सीपीएल 2016 के प्लेऑफ तीसरे मैच में जमैका तलवाह और ट्रिबेगो नाइटराइडर्स आमने – सामने थी। इस मैच में जमैका तलवाह ने डकवर्थ लूईस के तहत 19 रन से मैच जीतने में कामयाब रही और फाइनल

Advertisement
सीपीएल मैच के दौरान क्रिस गेल के इस साथी खिलाड़ी के साथ हुआ बड़ा हादसा
सीपीएल मैच के दौरान क्रिस गेल के इस साथी खिलाड़ी के साथ हुआ बड़ा हादसा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 07, 2016 • 05:26 PM

7 अगस्त, नई दिल्ली(CRICKETNMORE) सीपीएल 2016 के प्लेऑफ तीसरे मैच में जमैका तलवाह और ट्रिबेगो नाइटराइडर्स आमने – सामने थी। इस मैच में जमैका तलवाह ने डकवर्थ लूईस के तहत 19 रन से मैच जीतने में कामयाब रही और फाइनल में पहुंच गई। आंद्रे रसेल ने इस मैच में शानदार शतक जमाया था और साथ ही गेल ने 26 गेंद पर 35 रन की शानदार पारी खेली। केन विलियमसन का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया था

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 07, 2016 • 05:26 PM

हालांकि इस मैच का फैसला डकवर्थ लूईस के तहत हुआ लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिससे क्रिकेट फैन्स अचंभा में पड़ गए। हुई यू था कि ट्रिबेगो नाइटराइडर्स जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो 12 ओवर आंद्रे रसेल कर रहे थे लेकिन तभी एक गेंद पर ट्रिबेगो नाइटराइडर्स के बल्लेबाज ने शॉट खेला जिसे फील्डर ने कैच ले लिया। बॉलिंग कर रहे आंद्रे रसेल ने इस विकेट का जश्व बेहद ही अनोखे अदाज में मनाया। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Trending

जैसे ही फील्डर ने कैच लपका आंद्रे रसेल कुछ दूर तक दौड़े और अचानक मैदान पर गिर गए। जैसे ही रसेल मैदान पर गिरे सभी खिलाड़ी उनके तरफ हैरत में पहुंचे और उन्हें संभालने की कोशिश करने लगे। ऐसा लग रहा था कि रसेल अचानक से मैदान पर बेहोश हो गए थे। लेकिन कुछ ही पल बाद रसेल उठ खड़े हुए और खिलड़ियों को पत चल गया कि रसेल सिर्फ नाटक कर रहे थे। ऐसा करते ही मैदान पर मैच देख रहे दर्शक खुशी से हंसने लगे।

गौरतलब है कि मैच में आंद्रे रसेल ने सीपीएल की फास्टेस्ट सेन्चुरी जमाई थी उन्होंने अपने 100 रनों की पारी के दौरान 3 चौके औऱ 11 छक्के जमाए। साथ ही गेंदबाजी करते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम का अहम शिकार भी करने में सफल रहे थे।

देखिए यहां वीडियो

 

Advertisement

TAGS
Advertisement