Ivo Bligh England Captain: इन दिनों खेल रहे 2025-26 एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में, एशेज जीतने वाले इंग्लैंड के कप्तान की लिस्ट में, शामिल होने के लिए बेताब हैं। इंग्लैंड के कप्तानों लिए ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतना कभी आसान नहीं रहा है। तब भी, एक इंग्लैंड कप्तान तो ऐसे हैं जो ऑस्ट्रेलिया से न सिर्फ एशेज, अपनी दुल्हन भी ले आए।
जहां तक एशेज की शुरुआत की बात है, तो आम तौर पर यही मानते हैं कि अगस्त 1882 में ओवल में जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को हराया तो बड़ा शोर हुआ। 'द स्पोर्टिंग टाइम्स' अखबार ने तो इसे इंग्लिश क्रिकेट की 'मौत' का नाम दे दिया और दुख जताते हुए एक नकली शोक संदेश भी छाप दिया। इस संदेश के आखिर में लिखा था: 'शव का अंतिम संस्कार कर, राख ऑस्ट्रेलिया ले जाएंगे।'
उसी साल, बाद में जब एक इंग्लिश टीम, ऑस्ट्रेलिया गई तो कप्तान इवो ब्लाइ ने कहा था कि वह एशेज वापस लाने आए हैं। इसी स्टेटमेंट से प्रेरणा ले, जब सिडनी टेस्ट में जीत के साथ ही वे सीरीज जीते तो कुछ युवा महिलाओं ने उन्हें एक छोटा सा टेराकोटा का कलश दिया। यही एशेज है और ये मानते हैं कि उसमें जलाई क्रिकेट बेल की राख है।