टीम इंडिया का ये खतरनाक बल्लेबाज हुआ फिट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा टीम की कप्तानी

Updated: Thu, Jun 29 2017 14:39 IST
Fit again Manish Pandey to lead India A in South Africa tri-series ()

मुंबई, 29 जून (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने गुरुवार को बैठक कर टीम की घोषणा की। इस वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए टीम भी शामिल है।

इस दौरे में इंडिया-ए टीम मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रुणाल पांड्या और बासिल थम्पी को पहली बार राहुल द्रविड़ की इंडिया-ए टीम में जगह मिली है। दोनों खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

ऑस्ट्रेलिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की कमान मनीष पांडे को सौंपी गई है। वहीं टेस्ट मैचों के लिए टीम की कप्तानी करुण नायर संभालेंगे।

इस सीरीज में 26 जुलाई को इंडिया-ए टीम का सामना ग्रोएंकलूफ में ऑस्ट्रेलिया-ए से होगा और इसके बाद 28 जुलाई को इंडिया-ए मेजबान टीम साउथ अफ्रीका-ए से भिड़ेगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके बाद 30 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए टीम आपस में भिड़ेंगी। इसके बाद चौथे मैच में इंडिया-ए टीम का सामना एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया-ए से होगा।

आगे देखें पूरी टीम

 

साउथ अफ्रीका-ए और इंडिया-ए के बीच वनडे मैच तीन अगस्त और इसके बाद पांच अगस्त को ऑस्ट्रेलिया-ए खिलाफ खेला जाएगा।

आठ अगस्त को त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके बाद साउथ अफ्रीका-ए और इंडिया-ए के बीच पहला चारदिवसीय टेस्ट मैच 12 अगस्त से शुरू होगा और यह 15 अगस्त को पूरा होगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा चारदिवसीय टेस्ट मैच 19 से 22 अगस्त तक खेला जाएगा।

इंडिया-ए वनडे टीम : मनीष पांडे (कप्तान), मंदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, करुण नायर, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, बासिल थम्पी और मोहम्मद सिराज।

इंडिया-ए टेस्ट टीम : करुण नायर (कप्तान), प्रियांक पांचाल, अभिनव मुकुंद, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, सुदीप चटर्जी, ईशान किशन (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, जयंत यादव, शाबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अनिकेत चौधरी और अंकित राजपूत।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें