मैच फिक्सिंग लाकर क्रिकेट जगत को बदनाम करने वाला शख्स पुलिस रिमांड में, हाईकोर्ट में देगा चुनौती !

Updated: Fri, Feb 14 2020 18:59 IST
क्रिकेट में मैच फिक्सिंग लाकर क्रिकेट जगत को बदनाम करने वाला शख्स पुलिस रिमांड में, हाईकोर्ट को देगा (twitter)

14 फरवरी। क्रिकेट मैच फिक्सिंग के सबसे बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी संजीव चावला ने शुक्रवार को अपनी पुलिस रिमांड के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने चावला को 12 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया था। निचली अदालत के फैसले को अब चावला ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी सुधीर कुमार सिरोही ने गुरुवार को लंदन से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद आरोपी बुकी को पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

दिल्ली पुलिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान दिवंगत हैंसी क्रोनिया से जुड़े वर्ष 2000 के क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले के कथित मास्टरमाइंड को गुरुवार को लंदन से भारत लेकर आई है। वह भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था।क्राइम ब्रांच ने  गुरुवार को अदालत को बताया था कि वह रैकेट का मुख्य साजिशकर्ता और सरगना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें