भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बीएन दत्त का हुआ निधन

Updated: Mon, Sep 24 2018 12:01 IST
Twitter

कोलकाता, 24 सितंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष बी.एन. दत्त का सोमवार को दक्षिणी कोलकाता स्थित उनके घर में निधन हो गया। दत्त (92) सांस की बीमारी से पीड़ित थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। 

फेंफड़ों में संक्रमण की वजह उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 5 दिलचस्प रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

दत्त वर्ष 1988 से 1990 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे। वह 1986 से 1991 तक बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी रहे। दत्त ने भारतीय फुटबॉल संघ की भी अध्यक्षता की थी।

दत्त के निधन में शोक जताते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें 'मास्टर एडमिनिस्ट्रेटर' बताया। गांगुली ने कहा, "यह बहुत बड़ी क्षति है, जिसका भर पाना मुश्किल है।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें