धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलने का देता था लालच

Updated: Tue, Aug 22 2017 23:34 IST

नई दिल्ली, 22 अगस्त (CRICKETNMORE)| युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया खेलने भेजने का झूठा वादा कर धोखाधड़ी करने के आरोप में 29 वर्षीय एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ भामरी पर आरोप है कि उसने युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था। सौरव उत्तर प्रदेश के हापुर के निवासी हैं।

पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "पिछले महीने उनको ढ़ूंढने के लिए अभियान चलाया गया था, लेकिन वह किसी तरह गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहे। अपराध शाखा ने सोमवार को उनके गृहनगर में छापा मार उन्हें गिरफ्तार किया।"PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप   

अधिकारी ने बताया, "वह युवा खिलाड़ियों से क्लब मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए पैसे लेते थे। उन्होंने खिलाड़ी को फर्जी विजा भी उपलब्ध कराए थे। उसने हर खिलाड़ी से पांच से 20 लाख रुपये लिए थे।"

अधिकारी ने कहा, "भामरी युवा खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड में अपने अच्छे संबंधों की बात कहते थे। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।"

भामरी का यह अपराध 29 जुलाई को तब सामने आया जब दिल्ली के रहने वाले ऋषभ त्यागी ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में इस बात की शिकायत की।

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें