भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, लिखी ऐसी भावुक चिठ्ठी

Updated: Wed, Sep 05 2018 12:27 IST
भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, लिखी ऐसी भावुक चिठ्ठी Ima (Twitter)

5 सितंबर। भारत के तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आरपी सिंह ने एक इमोशनल ट्विट कर इस बात की घोषणा की है।

आपको बता दें कि आरपी ने 14 टेस्ट में 40 विकेट हासिल किए जिसमें उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 59 रन देकर 5 विकेट है तो वहीं वनडे में 58 मैच खेलते हुए आरपी ने 69 विकेट चटकाए थे।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS   

आरपी सिंह को खासकर साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में खास परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा। आरपी सिंह ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में 12 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया था।

आरपी सिंह ने अपने भावुक ट्विट में लिखा है कि 13 साल पहले मैंने 4 सितंबर को ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। आपको बता दें कि आरपी सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में कार्डिफ में खेला था। 

आईपीएल में भी आरपी सिंह ने लाजबाव परफॉर्मेंस किया था। आईपीएल में आरपी सिंह के नाम 82 मैच में 90 विकेट लेने का कमाल दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें