टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के वो 4 रिकॉर्ड, जिनका टूटना है बहुत मुश्किल
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीतने जल्दी रिकॉर्ड्स बनते हैं उतनी जल्दी टूट भी जाते हैं। लेकिन क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनका टूट पाना नामुमकिन सा लगता है। आइए जानते हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के उन रिकॉर्ड्स के बारे में, जिनका टूटना बहुत मुश्किल है।
एक ओवर में 6 छक्के
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह वर्ल्ड टी20 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन बनाए थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज इसकी बराबरी तो कर सकता है लेकिन इसे रिकॉर्ड को तोड़ नही सकता। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट
मौजूदा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी गेंदबाज का पांच विकेट लेना बड़ी बात मानी जाती है। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने 2012 वर्ल्ड टी20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
सिर्फ 5 ओवर में जीता मैच
वर्ल्ड टी20 2014 के ग्रुप मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने सिर्फ 5 ओवर में ही टी20 मैच में जीत हासिल कर ली थी। श्रीलंका पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने नीदरलैंड को महज 39 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसके जवाब ने श्रीलंका ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 90 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
एक पारी में 150 से ज्यादा रन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा 150 रन के स्कोर को सम्मानजनक माना जाता है। लेकिन अगर एक खिलाड़ी ही इससे ज्यादा रन बना दे तो क्या कहना। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ये कमाल कर चुके हैं। फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 14 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 156 की बेहतरीन पारी खेली थी। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उनका ये रिकॉर्ड टूट पाना बहुत मुश्किल लगता है।