24 रन पर ऑलआउट हो गई टीम, सिर्फ16 गेंदों में ही खत्म हो गया मैच

Updated: Sun, Aug 29 2021 15:57 IST
Cricket Image for 24 रन पर ऑलआउट हो गई टीम, सिर्फ16 गेंदों में ही खत्म हो गया मैच (Image Source: Google)

क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो कई रिकॉर्ड बनते रहते हैं और उन्हें कोई ना कोई तोड़ता भी रहता है। मगर अब टी-20 क्रिकेट में एक बार फिर एक टीम ने इतना कम स्कोर बनाया कि दूसरी टीम ने सिर्फ 2.4 ओवर में ही मैच जीत लिया।

जी हां, हम बात कर रहे हैं, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के 7वें मैच की, जहां फ्रांस की महिला क्रिकेट टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 24 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 25 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 2.4 यानि 16 गेंदों में हासिल करके मैच खत्म कर दिया।

अगर फ्रांस के स्कोरकार्ड की बात करें, तो कोई भी बल्लेबाज़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया वहीं, कुल 24 रनों में से 13 रन तो एक्स्ट्रा के ही थे। ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्रांस की महिलाओं ने कितनी खराब बल्लेबाज़ी की।

फ्रांस की टीम इस टूर्नामेंट में विरोधी टीमों के लगातार रिकॉर्ड बनवाने का काम कर रही है। इससे पहले नीदरलैंड की 21 वर्षीय महिला गेंदबाज़ फ़्रेडरिक ओवरडिज्क ने फ्रांस के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में मात्र 3 रन देकर सात विकेट हासिल किए जोकि टी-20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले टी-20 क्रिकेट में किसी भी पुरुष यी महिला गेंदबाज़ ने सात विकेट नहीं चटकाए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें