पहले टेस्ट मैच से पहले अश्विन ने ऐसा कहकर श्रीलंकाई क्रिकेटरों को चेताया

Updated: Mon, Jul 24 2017 19:44 IST

गॉल, 24 जुलाई | यहां अपने 50वें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को कहा कि वह जब भी इस मैदान पर आते हैं, श्रीलंका के खिलाफ 2015 में लिए गए 10 विकेट उन्हें याद आते हैं। अश्विन ने कहा कि यह मैदान उनके लिए अच्छी यादें लेकर आता है।  भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां उसे पहला टेस्ट मैच बुधवार से खेलना है।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

अश्विन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैंने पिछली बार 2015 में काफी अच्छा किया था। वह सपने के सच होने जैसा था। मेरे लिए वह आत्मसंतुष्टि वाला पल था क्योंकि मैं टेस्ट टीम में वापसी कर रहा था। उसके बाद मैंने पहले दिन छह विकेट लिए थे।" उन्होंने कहा, "इसके बाद मैंने तीसरे दिन मैच में अपने 10 विकेट पूरे किए। यहां आना और इस मैदान पर दोबारा कदम रखना मेरे लिए अच्छी यादें लेकर आता है।" अश्विन ने बताया कि श्रीलंका के कुमार संगाकारा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स उनके टेस्ट में पसंदीदा विकेट हैं। 

अश्विन ने अपने पसंदीदा शिकारों का नाम बताते हुए कहा, "कुमार संगाकारा का पाईकियासोथी सारावानामुटु स्टेडियम में विकेट और डिविलियर्स का नागुपर में विकेट मेरे लिए काफी मददगार साबित रहे हैं, लेकिन इसके पीछे भूमिका अच्छी थी। मैं ज्यादा अच्छे से नहीं सोच पा रहा हूं, शायद सिडनी में शॉन मार्श का विकेट और डेविड वार्नर का बेंगलुरू में विकेट।" उन्होंने कहा, "एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर मैंने काफी अच्छा किया है।"

अश्विन ने हाल ही में नियुक्त किए गए टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की तारीफ की और कहा कि वह टीम में सकारात्मक महौल बनाते हैं। उन्होंने कहा, "हमने उस पल का पार कर लिया है। फैसला लिया जा चुका है। फैसले पर मैं कुछ नहीं कह सकता। रवि भाई ड्रेसिंग रूम में शानदार इंसान हैं।"

अश्विन के मुताबिक, "पिछली बार वह गॉल में थे। हम उस टेस्ट मैच में हार गए थे। उन्होंने काफी अच्छे से हमें हमारे निचले स्तर पर संभाला। वह ऐसे शख्स हैं जो ड्रैसिंग रूम में काफी प्रभावी रहते हैं।" भारत ने पिछली बार श्रीलंका में टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें