CPL 2019: निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर गुयाना ने बारबाडोस को 47 रनों से हराया, इन खिलाड़ियों ने भी किया कमाल

Updated: Mon, Sep 09 2019 11:17 IST
Nicholas Pooran (CPL Via Getty Images)

9 सितंबर,नई दिल्ली।  निकोलस पूरन के तूफानी अर्धशतक और रोमारियो शेफर्ड की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गुयान अमजेन वॉरियर्स ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के छठे मुकाबले में बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 47 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम 16.4 ओवरों में 133 रनों पर ढेर हो गई। 

 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ओपनर चंद्रपॉल हेमराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। साथ ही शेरफेन रदरफोर्ड ने 14 गेंदों में नाबाद 32 रन मारे।

बारबाडोस के लिए रोशोन प्राइमस ने 2 विकेट औऱ कप्तान जेसन होल्डर ,रेमोन रिफ़र ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उथरी बारबाडोस की शुरूआत बहुत खराब रही और विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक कर नहीं खेल पाया और थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एश्ले नर्स ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली। 25 गेंदों में नर्स ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े। 

गुयाना के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 4 विकेट, शादाब खान ने 2 और चंद्रपॉल हेमराज,कीमो पॉल और कप्तान शोएब मलिक ने 1 विकेट चटकाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें