बुरी खबर: भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हुआ श्रीलंका का एक और खिलाड़ी

Updated: Sat, Aug 05 2017 00:46 IST
Hamstring injury rules Nuwan Pradeep out of India series ()

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बीच में मेजबान श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। लंका टीम के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण भारत  के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। खबरों के अनुसार वह 2 महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं। 

गुरुवार (3 अगस्त) को पहले दिन के खेल के दौरान प्रदीप दूसरी नई गेंद से सिर्फ 4 गेंद फेंकने के बाद बाईं हेमस्ट्रिंग में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। लेकिन वह दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेगे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्न ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “ प्रदीप चोट के कारण एक महीन से अधिक समय के लिए बाहर हो सकते हैं।“

श्रीलंका ने इस मैच में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को खिलाकर बड़ा दाव खेलने की कोशिश की थी। प्रदीप गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और एंजेलो मैथ्यूज गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं है। ऐसे में पार्ट टाइम गेंदबाज दिमुथ करूणारत्ने ही तेज गेंदबाजी कर रहे हैं।

इससे पहले गॉल टेस्ट में फील्डिंग के दौरान ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने का अगूंठा टूट गया था जिसके बाद वह 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए। इसके अलावा तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल भी पीठ के दर्द से परेशान हैं।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें