बर्थडे स्पेशल: वर्ल्ड क्रिकेट का ऐसा खिलाड़ी जिसने दो देश के लिए खेलकर जमाया शतक

Updated: Mon, Sep 10 2018 15:05 IST
Twitter

इंग्लैंड के टी 20 और वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। मॉर्गन लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं और वो अपने अंदर मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं।

जन्मस्थल व पूरा नाम

 इयोन मॉर्गन का जन्म 10 सितंबर साल 1986 को आयरलैंड की राजधeनी डबलिन में हुआ। इनका पूरा नाम इयोन जोसफ गेरार्ड मॉर्गन है।

 

ड्रामे से भरपूर रही क्रिकेट की शुरुआत

मॉर्गन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड की टीम के लिए खेल कर किया था। उन्होंने 5 अगस्त साल 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत की। मॉर्गन ने महज 13 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए खेलने की इच्छा जताई थी। आखिरकार उनका यह सपना साल 2007 को पूरा हुआ जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया। वो टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैथ्यू होगार्ड की जगह फील्डिंग करने आये थे।

ये कारनामा करने वाले दुनियां के पहले बल्लेबाज

इयोन मॉर्गन दुनियां के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने उन दोनों देशों के लिए शतक जड़ा है जिसके तरफ से इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। फरवरी 2007 को आयरलैंड के तरफ से खेलते हुए कनाडा के खिलाफ उन्होंने 115 रनों की पारी खेली तो वहीं मार्च 2010 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 110 रनों की पारी खेली।
 
दुर्भाग्य से वनडे का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है इनके नाम

इयोन मोर्गन ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड की टीम के तरफ से की थी। अपने पहले वनडे मुकाबले में मॉर्गन स्कॉटलैंड के खिलाफ 99 रनों पर आउट हुए। वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में 99 रन पर आउट होने वाले दुनियां के पहले बल्लेबाज हैं।

 

साल 2011 में मिला ये अवार्ड 

साल 2011 में इयोन मोर्गन को "विजडन क्रिकेटर ऑफ दी ईयर" के अवार्ड से नवाजा गया।

भारत के खिलाफ किया यह कारनामा 

साल 2012 दिसंबर में वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ टी 20 मुकाबलें में मॉर्गन ने अपने बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। इंग्लैंड को आखिरी गेंद पर तीन रनों की जरूरत थी। उन्होंने अशोक डिंडा की अंतिम गेंद को बाउंड्री के पार पहुँचाते हुए एक लंबा छक्का लगाया और इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें