VIDEO हार्दिक पांड्या को पैट कमिंस ने ऐसा कहकर उकसाया था फिर पांड्या ने कंगारूओं को नानी याद दिलाई

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

25 सितंबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने धमाल मचा दिया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चौथे वनडे से भारत हुआ यह बड़ा भारतीय दिग्गज, फैन्स को लगा झटका

हार्दिक पांड्या ने 72 गेंद पर 78 रन की पारी खेली। अपनी धमाकेदार पारी में हार्दिक पांड्या ने 5 चौके और 4 छक्के जड़े दिए। इस मैच में पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से 1 विकेट भी लेने में सफलता पाई। हार्दिक पांड्या को उनके ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। 

इसके अलावा तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या और कंगारू गेंदबाज पैट कमिंस के बीच तनातनी भी हुई। हुआ ये था कि मैच के 28वें ओवर में जब पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे तो हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर खेल रहे थे। 

28वें ओवर की तीसरी गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला जो हवा में चली गई लेकिन गेंद फील्डर के पास नहीं गई। ऐसे में गेंदबाज पैट कमिंस ने हार्दिक पांड्या को कुछ कहते हुए नजर आए। ऐसे में नए जोश वाले पांड्या कहां खामोश रहने वाले थे। उन्होंने भी पैट कमिंस को कुछ कहा।

चौथे वनडे से भारत हुआ यह बड़ा भारतीय दिग्गज, फैन्स को लगा झटका

ऐसे में जब दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ स्लैजिंग कर रहे थे तो अंपायर ने दोनों को रोक लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें