भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन 21 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड औऱ मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया।
बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बुमराह का इस मैदान पर यह तीसरा मैच है और वह अभी तक 18 विकेट हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने मेलबर्न में हुए टेस्ट में 15 विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलिया टीम ने पहले दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। पहले दिन के अंत पर स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद रहे। डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली।
Indians to take most wickets in Tests at MCG :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 26, 2024
18 - JASPRIT BUMRAH
15 - Anil Kumble
14 - R Ashwin
14 - Kapil Dev
13 - Umesh Yadav #AUSvIND #BoxingDayTest
वहीं उस्माना ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन जोड़े। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन रन की पारी खेली।