हार्दिक पांड्या तूफानी पारी खेलकर भी नहीं तोड़ सके 83 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड
27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक बनाकर कई बड़े ऱिकॉर्ड अपने नाम कर लिए लेकिन वह भारतीय क्रिकेट का 83 साल पुराना एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
पांड्या भारत के लिए टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का 83 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज ऑफ पटियाला के नाम दर्ज है। उन्होंने फरवरी 1934 इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी पारी में सिर्फ 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 60 रन और पहली पारी में 24 रन बनाए थे।