एशिया कप: हरमनप्रीत कौर के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत की धमाकेदार जीत, थाइलैंड को 66 रनों से रौंदा

Updated: Mon, Jun 04 2018 13:07 IST
© BCCI

4 जून,(CRICKETNMORE)। कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 एशिया कप के अपने दूसरे मैच में थाइलैंड की टीम को 66 रनों से हरा दिया।  मलेशिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है।  

टॉस हारकर बल्लबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मोना मेश्रम ( 45 गेंदों में 32 रन) और स्मृति मंधाना (22 गेंदों में 29 रन) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इसके बाद अनुजा पाटिल (21 गेंदों में 22 रन), और कप्तान हरमनप्रीत की नाबाद 27 रन की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों 132 रन बनाए।

 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखें PHOTOS

इसके जवाब में थाइलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 66 रन ही बना सकी। नट्टाया बूचथम ने सबसे ज्यादा 21 रन की पारी खेली। 

भारत के लिए हरमनप्रीत ने तीन ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 2, वहीं पूनम यादव और पूजा वस्त्रकर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 6 जून को होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें