जन्मदिन स्पेशल: मिताली राज ऐसे बनी 'लेडी सचिन',बनाए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Mon, Dec 03 2018 14:56 IST
© CRICKETNMORE

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। भारत के लिए मिताली एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक सफल कप्तान भी साबित हुई हैं। 3 दिसंबर साल 1982 को जोधपुर में जन्मीं मिताली के जन्मदिन के अवसर पर आइये जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

सबसे कम उम्र में शतक

मिताली ने जब वनडे डेब्यू किया तब वो महज 16 साल और 250 की थी। वो महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं।

काफी रोचक रहा डेब्यू मुकाबला

साल 1999 में जब मिताली नें आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए नाबाद 114 रनों की पारी खेली। उनकी यह 114 रनों की पारी लीन थॉमस (134 रन) और निकल बोल्टन(124) के बाद किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा डेब्यू मैच में खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी हैं।

 

"लेडी सचिन" का मिला दर्जा 

वनडे क्रिकेट में जब मिताली 5000 रनों का आंकड़ा छूने वाली दूसरीं बल्लेबाज बनी तो ट्विटर पर क्रिकेट फैंस उन्हें "लेडी सचिन" कहकर बुलाने लगे। 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

वर्तमान में मिताली राज के नाम महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। मिताली ने अभी तक के अपने वनडे करियर में 197 मैच खेलते हुए 178 पारियों में कुल 6550 रन बनाएं हैं। वनडे में उच्चतम स्कोर नाबाद 125 रनों का हैं।

सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड

मिताली राज के नाम महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। अभी तक के अपने वनडे करियर में मिताली ने 178 पारियों में कुल 51 अर्धशतक ठोके हैं।

 

सबसे लंबी टेस्ट पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिताली ने अपने टेस्ट करियर के तीसरे ही मुकाबले में दोहरा शतक लगाते हुए 407 गेंदों में 214 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में वह तकरीबन 598 मिनट तक मैदान में रही थीं, यह महिला टेस्ट क्रिकेट में समय के हिसाब से सबसे लंबी पारी है। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थी। 

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रऩ

मिताली ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मिताली ने अब तक खेले गए 85 मैचों में 2283 रन बनाए हैं। इस मामले में वह रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें