किस तरह से महान मिताली राज का कोच रमेश पवार ने किया अनादर, बीसीसीआई को लिखी चिठ्ठी आई सामने
28 नवंबर। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अंतिम-11 खिलाड़ियों के चयन के मुद्दे पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और मिताली राज सोमवार को यहां टीम प्रबंधक त्रुप्ति भट्टाचार्य के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी से मिलीं। स्कोरकार्ड
सूत्रों के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और सेमीफाइनल मुकाबले में अंतिम-11 खिलाड़ियों के चयन को लेकर हुए मामले में अपने विचार साझा किए। भारत को विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
आपको बता दें कि मिताली राज ने बीसीसीआई को इस मामले पर एक चिठ्ठी भी लिखी और उसमें हर एक बात का खुलासा किया है कि किस तरह से टीम के कोच ने उनके साथ अनादर किया।
मिताली राज की चिठ्ठी हर क्रिकेट फैन्स के होश उड़ा दिए हैं। अपने चिठ्ठी में मिताली राज ने सीधे तौर पर लिखा है कि उन्हें कोच रमेश पवार ने अपमानित किया है। स्कोरकार्ड
मिताली राज ने अपने चिठ्ठी में लिखा है कि उन्होंने अकेलेदम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व क्रिकेट में उठाने का काम किया औऱ फिर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया जो बेहद दुख देने वाला है।
मिताली राज ने कहा कि सेमीफाइनल में जब उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया तो वो काफी भावुक हो गई थी। पढ़िए पूरी चिठ्ठी►