रमेश पवार के सनसनीखेज आरोप के बाद मिताली राज का दिल रोया, ट्विटर पर इमोशनल होकर लिखी ऐसी बात

Updated: Thu, Nov 29 2018 11:17 IST
Twitter

29 नवंबर। नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और अब इस विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंपी गई रिपोर्ट में मिताली पर कोचों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

पोवार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मिताली ने उन्हें ओपन होने का मौका न मिलने पर महिला वर्ल्ड टी-20 से नाम वापस लेने और संन्यास लेने की धमकी दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली को कोचों को ब्लैकमेल करना और उन पर दबाव डालना बंद करना चाहिए। उन्हें खुद से पहले टीम के हित को देखना चाहिए। 

आपको बता दें कि रमेश पवार के द्वारा ऐसे आरोप लगाने के बाद मिताली राज ने अपने ट्विटर पर इमोशनल होकर अपनी बात रखी है और उन्होंने कहा कि मेरे बारे में जो बातें की गई है वो गलत है और मुझे यकिन नहीं हो रहा है कि जिस खिलाड़ी ने इतने सालों तक महिला टीम के लिए अकेले खड़ी रही उसके साथ साजिश रची जा रही है।

मिताली राज ने अपने ट्विट में खुद को मजबूत रखने के लिए भगवान से दुआ कर रही हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में मिताली राज को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था जिसके बाद से कोच और खिलाड़ी के बीच विवाद ने जोर पकड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें