भारतीय टीम को राजकोट टेस्ट में देगा कड़ी चुनौती भारतीय मूल का 19 वर्षीय यह बल्लेबाज

Updated: Tue, Nov 08 2016 16:45 IST

8 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ बुधवार से राजकोट में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने सलामी जोड़ी का एलान कर दिया है। टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए एलिस्टर कुक ने बताया कि युवा बल्लेबाज हसीब हमीद उनके साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी की शुरूआत करेगी। प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के साथ ही हमीद ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा एमएस धोनी !

हमीद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डैब्यू पर पारी की शुरूआत करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज होंगे। मैच शुरू होने के समय उनकी आयु 19 वर्ष 297 दिन होगी। इसके अलावा हमीद इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डैब्यू करने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 2012 के बाद वह एलिस्टर कुक के 10वें सलामी जोड़ीदार बनेंगे।

विराट कोहली के जीवन का ये सच जानकर रो पड़ेंगे आप

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक शतक लगाने वाले बेन डकेट नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों मे केवल 24 रन बनाने वाले गैरी बैलेंस को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

लंकाशायर के सलामी बल्लेबाज हमीद ने 2016 चैपिंयनशिप कैंपेन में बेहतरनी बल्लेबाजी करते हुए 49.91 की औसत से 1200 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 बेहतरीन शतक जड़े।

पहला टेस्ट मैच रद्द होगा. BREAKING

बांए हाथ के बल्लेबाज हमीद के आने से इंग्लिश टीम के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती मिलेगी क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टीम के टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज थे।

गांगुली का ऐलान, एंडरसन नहीं इंडियन टीम को परेशान करेगा यह अंग्रेज गेंदबाज

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें