सीएम ममता बनर्जी ने बीसीसीआई को दिया कोलकाता में बैठक करने का प्रस्ताव

Updated: Mon, Oct 19 2015 11:47 IST

कोलकाता, 19 अक्टूबर | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय के बाहर शिव सेना के उग्र प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ कोलकाता में बैठक करने का प्रस्ताव दिया।

गौरतलब है कि शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ होने वाली बैठक के खिलाफ बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के कार्यालय के बाहर और अंदर घुसकर प्रदर्शन किया।

बीसीसीआई कार्यालय के बाहर काले झंडे लहराते हुए सेना के करीब 70 कार्यकर्ताओं ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'शशांक मनोहर मुर्दाबाद' के नारे लगाए। पुलिस ने बाद में करीब 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

मुंबई में मनोहर और शहरयार के बीच होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच दिसंबर में द्विपक्षीय श्रृंखला के संबंध में चर्चा होनी थी।

ममता ने ट्वीट किया, "बीसीसीआई के काम में खलल डालने वाली घटना के बारे में सुना। क्रिकेट बोर्ड की बैठक का कोलकाता में स्वागत है।"

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता ने इससे पहले भी शिव सेना के विरोध प्रदर्शन के कारण मुंबई, गोवा में रद्द हुए पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के संगीत महोत्सव को कोलकाता में आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया था।

(आईएएनएस)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें