रणजी ट्रॉफी : हिमाचल को 36 पर ढ़हाने के बाद हैदराबाद भी मुसीबत में

Updated: Fri, Oct 28 2016 23:43 IST

गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE): हैदराबाद के गेंदबाजों ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की पहली पारी मात्र 36 रनों पर ढेर कर दी। हालांकि हैदराबाद भी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल बंद होने तक 99 रनों पर अपने सात विकेट गंवा चुका है। बड़ा फैसला: शाहिद अफरीदी का करियर खत्म, पाकिस्तान बोर्ड ने किया ऐसा सलूक

मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। पहले दिन खराब मौसम के कारण सिर्फ 4.1 ओवरों का खेल हो सका था। लेकिन मात्र आठ रन पर दो विकेट गंवा चुकी हिमाचल प्रदेश की टीम दूसरे दिन जैसे रेत का ढेर साबित हुई।

हिमाचल प्रदेश की ओर से एक भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका और पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके।

आखिरी के बल्लेबाजों को एक-एक कर ढहाने वाले आकाश भंडारी ने मात्र तीन ओवरों में बिना एक भी रन दिए चार विकेट अपने नाम किए। रवि किरन ने तीन, चामा मिलिंद ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया।

हैदराबाद की टीम हालांकि अपने गेंदबाजों की मेहनत का फायदा नहीं उठा सकी। हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार विकेट चटकाए। ऋषि ने अकेले 89 के स्कोर तक हैदराबाद के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। गौतम गंभीर को मिला मौका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गौतम का होगा "गंभीर" टेस्ट

दिन का आखिरी और हैदराबाद का सातवां विकेट गुरविंदर सिंह ने लिया।

हैदराबाद की ओर से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे बालचंदर अनिरुद्ध संघर्ष करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। वह 44 रन बनाकर नाबाद हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें