12 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम शुक्रवार को किग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी।
बेंगलोर को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सुनील नरेन ने 17 गेदों पर अर्धशतक बनाया था जबकि नीतीश राणा ने एक ही ओवर में विराट और एबी डिविलियर्स का विकेट निकाला था।
वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है। ऐसे में विराट कोहली की टीम के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी।
इसके साथ - साथ किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने मैच सेपहले एक खास बयान दिया है। गेल ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट है और आईपीएल में जबरदस्त शुरूआत करना चाहते हैं।
क्रिस गेल ने कहा कि वो अपने फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। गेल का कहना हा कि फैन्स उनसे हमेशा चाहते हैं कि जब तक मैं बल्लेबाजी करूं तबतक मैं लंबे - लंबे छक्के लगाए और या तो शतक जमाने का कारनामा करूं।
ऐसे में गेल ने कहा कि इस बार भी मैं फैन्स की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की भरसक कोशिश करूंगा। क्रिस गेल ने माना कि वो अब आईपीएल में खेलने के लिए बेसर्ब हो गए हैं।