सचिन तेंदुलकर ने ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों को दिया ये खास गिफ्ट

Updated: Sun, Aug 07 2016 15:22 IST

7 अगस्त, रियो (CRICKETNMORE)। खेल के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक की शुरुआत हो गई है। एक तरफ जहां सिर्फ हॉकी में भारत को पहले मैच में जीत मिली तो वहीं कई खले में भारत अभी भी जीत का खाता खोलने का इंतजार कर रहा है। केन विलियमसन का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया था

ऐसे में भारत के महान और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर रियो में भारतीय टीम की हौसला बढ़ाने के लिए रियो पहुंच गए हैं। उन्होंने शनिवार को ओलंपिक खेल गांव जाकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलकर ओलंपिक में कमाल करने के लिए उत्साह बढ़ाया।

आपको बता दें कि तेंदुलकर घुटने की चोट के बावजूद अपने देश के खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए रियो पहुंचे हैं जिसे पता चलता है कि यह महान खिलाड़ी किस कदर चाहता है कि भारत इस बार ओलंपिक में कमाल करें। जरूर देखें विराट कोहली का यह रोगंटे खड़े कर देने वाले वीडियो, आप भी करेंगे सलाम

आपको बता दें कि ओलंपिक खेल गांव में खिलाड़ियों से मिलने के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से अपने दिल की बात शेयर की.." सचिन ने कहा कि मैं यहां आपके बीच कोई लेक्चर देने नहीं आया हूं, मैं यहां करोड़ो भारतीय का मैसेज अपने साथ लाया हूं। मुझे पता है कि आप अपने खेल में बादशाह हैं , आप लोगों ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि भारत देश के करोड़ों लोग आपके सपोर्ट में हैं, हम सभी चाहते हैं कि आप लोग अपना 100 फीसदी दें।" ब्रेकिंग न्यूज: ब्रैडमैन का उड़ाया गया ऐसा भद्दा मजाक

सचिन तेंदुलकर ने आगे ये भी कहा कि, मैनें अपने करियर में काफी क्रिकेट खेला हैं और मुझे पता हैं कि इस लेवल तक पहुंचने में कड़ी मेहनत लगती है। हम लोग चाहते हैं कि आप मैदान पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दें और अपने में सुधार करते जाए। मेडल पाने की चिंता छोड़ दें सिर्फ अपना बेस्ट गेम खेले अपने – आप आपको सफलता मिल जाएगी।

इसके अलावा सचिन ने खिलाड़ियों के बीच रहकर ये भी कहा कि मेरे लिए आप लोगो के साथ समय बिताना मेरे जीवन का अबतक का सबसे रोमांचक पल है। सचिन ने ये भी कहा कि जब क्रिकेट  1998 में कुआलालंपुर में हुए राष्ट्रमंडल खेल में शामिल था तो मैं भी इस दौरान खेल गांव में रहा था। वह मेरे करियर का बेहतरीन समय में से एक था। यही कारण था कि मैं रियो आना चाहता था और आप लोगों से मिलना चाहता था। मुझे पूरा विश्वास हैं कि आप लोग इस मौके पर खड़े उतरेगें और आपके द्वारा किया गया प्रय़ास देश वासियों को गर्व से सीना चौड़ा करने पर मजबूर कर देंगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें