आईसीसी ने एलीट पैनल में शामिल अंपायरों की सूची बनाई, केवल एक भारतीय अंपायर को मिली जगह

Updated: Sun, Jul 02 2017 21:59 IST

2 जुलाई, दुबई (CRICKETNMORE)।  आईसीसी ने साल 2017- 18 के लिए अंपायरों की एलीट पैनल में केवल एक भारतीय अंपायर सुंदरम रवि को जगह दी है तो वहीं मैच रैफरी के एलीट पैनल में भी जवागल श्रीनाथ के रूप में केवल एक भारतीय को जगह मिली है। आईसीसी ने सालाना रिव्यू और चयन प्रक्रिया के बाद ऐसा फैसला लिया है। इसके अलावा आईसीसी ने मैच रैफरियों को भी इसी एलीट पैनल में बरकरार रखा है। 

 PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

इसका फैसला आईसीसी ने अंपायर चयन पैनल के द्वारा दिए गए फैसले के आधार पर लिया है। इस चयन पैनल में आईसीसी के जेनरल मैनेजर ज्योफ अलार्डिस, आईसीसी मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी, कोच, अंपायर और कमेंटेटर डेविड लॉयड औऱ साथ ही भारत के पूर्व कप्तान और इंटरनेशनल अंपायर श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे। उन सभी ने समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

आईसीसी के द्वारा घोषित अंपायर के एलीट पैनल में सुंदरम रवि के अलावा  अलीम डार, कुमार धर्मसेना, मराइस इरासमस, क्रिस गाफाने, इयान गोल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नाइजेल लोंग, ब्रुस ओक्सेनफोर्ड, पॉल रेफेल और रॉड टकर जैसे अंपायर हैं तो वहीं मैच रैफरी की एलीट पैनल में विस बून, क्रिस ब्रॉड, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंडी पाइक्राफ्ट, जवागल श्रीनाथ और रिची रिचर्डसन अगले एक साल तक आईसीसी मैचों में मैच रैफरी की भूमिका निभाएगें।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें