आईसीसी ने कनेरिया पर लगाये गए आजीवन प्रतिबंध पर पुनर्विचार से किया इनकार

Updated: Fri, Feb 06 2015 17:14 IST

करांची/नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर लगाये गए आजीवन प्रतिबंध पर पुनर्विचार से इनकार कर दिया है। कनेरिया ने बताया कि उसने अपने मामले के दस्तावेजों समेत आईसीसी को पत्र भेजकर आजीवन प्रतिबंध पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था। उन्होंने आईसीसी से पूरे मामले में पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आचरण पर भी गौर करने को कहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैने आईसीसी से कहा था कि वह देखे कि क्या इंग्लैंड और पाकिस्तान बोर्ड ने पूरी ईमानदारी से काम किया है और उसके बाद मेरे मामले पर पुनर्विचार करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी ने मुझसे कहा कि चूंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मुझ पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है तो यह ईसीबी का घरेलू मामला है और वह इसमें दखल नहीं दे सकती।’’कनेरिया ने कहा, ‘‘ यह अजीब है कि आईसीसी मेरे मामले को ईसीबी का घरेलू मामला कह रही है जबकि आईसीसी के बाकी सदस्य बोर्ड ने भी इस आजीवन प्रतिबंध को मानकर दुनिया में कहीं भी मेरे खेलने पर रोक लगा दी है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें