IND vs AUS: भारत ने जीता टॉस, कोहली ने आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

Updated: Sun, Dec 06 2020 15:21 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने कैनबरा में खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

मेहमान टीम अब सीरीज पर कब्जा जमाने का फिराक में है। आस्ट्रेलिया दूसरी तरफ बराबरी करना चाहेगी।

भारत ने रवींद्र जडेजा के स्थान पर युजवेंद्र चहल को चुना है। मनीष पांडे के स्थान पर श्रेयर अय्यर और मोहम्मद शमी के स्थान पर शार्दूल ठाकुर टीम में आए हैं।

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। फिंच के अलावा जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क बाहर हैं। डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाई को अंतिम-11 में जगह मिली है।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), डीआर्की शॉट, स्टीव स्मिथ, मोइसिस हेनरिक्स, ग्लैन मैक्सवेल, सीन एबॉट, डेनियल सैम्स, मिशेल स्वेप्सन, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई और एडम जाम्पा।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, टी. नटराजन, शार्दूल ठाकुर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें