VIDEO: 'आप ही बोल लो फिर', विराट कोहली को लेकर लाइव टीवी पर भिड़े मांजरेकर और पठान
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान आपस में बहस करते दिखे। शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद यशस्वी जायसवाल के रन-आउट को लेकर इन दोनों कमेंटेटर्स के बीच लाइव टीवी पर तीखी बहस हुई।
पठान विराट कोहली के पक्ष में बात करते दिखे जबकि मांजरेकर बोले कि जायसवाल के रनआउट में पूरी गलती विराट कोहली की थी। मेलबर्न से पठान की लाइव तस्वीरों के साथ अपनी 3डी इमेज के साथ भारत से वर्चुअली बात कर रहे मांजरेकर पूर्व तेज गेंदबाज की राय से खास तौर पर नाराज दिखे। मुंबईकर को लगा कि उन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया जा रहा है और तभी उन्होंने पठान से नाराजगी में कहा ‘आप ही बोल लो।’
इस बहस से पहले, मांजरेकर ने समझाया था कि क्रिकेट में ये ‘प्राइमरी स्कूल’ का नियम है कि रन लेने का फैसला करते समय नॉन-स्ट्राइकर को हमेशा अपने साथी को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जायसवाल नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर दौड़ रहे थे और कोहली की गलती के कारण सलामी बल्लेबाज ने अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने ये भी कहा कि कोहली का ये कहना कि उन्होंने जायसवाल की कॉल नहीं सुनी, भी गलत था। मांजरेकर का मानना है कि विराट ने स्पष्ट रूप से अपने साथी को अपनी ओर दौड़ते हुए देखा था, लेकिन फिर भी रन लेने से मना कर दिया।
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर तर्क दिया, “सिर्फ इसलिए कि ये विराट कोहली हैं, हम उनके दृष्टिकोण से बहुत अधिक सोच रहे हैं। ये एक बहुत ही स्कूली (लड़के) गलती थी कि उन्होंने पीछे देखा और फैसला किया कि वहां कोई सिंगल नहीं है। ये नॉन-स्ट्राइकर का फैसला नहीं था। अगर ये जायसवाल का गलत फैसला होता, तो फील्डर पैट कमिंस ने थ्रो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फेंक दिया होता। लेकिन क्योंकि कोहली ने 'नहीं' कहा, इसलिए जायसवाल के पास कोई मौका नहीं था।"
मांजरेकर के इस तर्क पर पठान ने जवाब दिया, "क्रिकेट की सच्चाई ये है कि जब गेंद पॉइंट पर जाती है, तो ये नॉन-स्ट्राइकर का फैसला होता है, लेकिन स्ट्राइकर भी 'नहीं' कह सकता है।"
पठान के आगे बोलने पर मांजरेकर ने कहा, “ठीक है, अगर आप मुझे बोलने नहीं देना चाहते, तो कोई बात नहीं, आप ही बोल लो फिर।”
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मांजरेकर ने पठान पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए कहा, “कोचिंग मैनुअल में बदलाव होना चाहिए। विकेटों के बीच दौड़ने की इफरान पठान की नई व्याख्या को इसमें शामिल किया जाना चाहिए। नॉन-स्ट्राइकर को ये भी देखना चाहिए कि गेंद उसके पीछे होने पर भी रन है या नहीं।”