5th Test: रोहित-शुभमन के धमाकेदार शतक के आगे इंग्लैंड पस्त, भारत ने पहली पारी में बनाई 46 रन की बढ़त

Updated: Fri, Mar 08 2024 11:38 IST
Image Source: Google

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में भारत की बढ़त 46 रन की हो गई है। 

 

भारतीय टीम दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन से आगे खेलने उतरी। पहले सत्र में भारत ने कोई विकेट नहीं गवाया और रोहित-शुभमन ने 129 रन जोड़े। दोनों ही बल्लेबाजों ने सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया। रोहित 160 गेंदों में 102 रन बनाकर और शुभमन 142 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे।  

इंग्लैंड के लिए फिलहाल एकमात्र विकेट शोएब बशीर ने लिया है। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया था। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें