भारत और श्रीलंका के पास नंबर वन बनने का मौका

Updated: Thu, Dec 17 2020 18:03 IST

दुबई, 1 नवम्बर (हि.स.) । भारत-श्रीलंका की कल से शुरु हो रही वन डे सीरीज में दोनों ही टीमों के पास आईसीसी की वनडे रैंकिग में शीर्ष पर विराजमान होने का मौका है। हालांकि ऐसा करने के लिए किसी एक टीम को दूसरे पर इस सीरीज में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

इस समय आईसीसी वन डे  रैंकिग दक्षिण अफ्रिका 115 रेटिंग अंको के साथ पहले स्थान और आस्ट्रेलिया(114 अंक) के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत(113 अंक) तीसरे और श्रीलंका (111अंक) चौथे स्थान पर है । अगर भारत स्थान का सपना साकार करना चाहता है तो उसे श्रीलंका को सीरीज में 4-1 या इससे भी बेहतर अंतर से मात देनी होगी। भारत अगर सीरीज 4-1 से जीतता है तो उसके दक्षिण अफ्रीका के बराबर 115 रेटिंग अंक हो जाएंगे लेकिन दशमलव अंक तक गणना करने पर भारत नंबर एक बन जाएगा और भारत अगर 5-0 से क्लीनस्वीप करता है तो दक्षिण अफ्रीका पर सीधे दो अंक की बढ़त बना लेगा।

दूसरी ओर चौथे स्थान पर चल रहे श्रीलंका को यदि पहले स्थान का तमगा हासिल करना है तो उसे भारत को चारोंखाने चित कर सीरीज पर 5-0 से कब्जा करना होगा । अगर ऐसा होता है तो वह दक्षिण अफ्रीका के 115 रेटिंग अंक के बराबर आ जाएगा लेकिन दशमलव अंक तक गणना करने पर वह शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा । वहीं श्रीलंका अगर 4-1 से जीत दर्ज करता है तो वह गत विश्व चैम्पियन भारत के साथ स्थान बदलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें