एडिलेड टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

Updated: Thu, Dec 17 2020 09:53 IST
Image Credit: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ साथ एडिलेड ओवल मैदान पर गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए 22 साल के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने डेब्यू किया है।

देखें लाइव स्कोर

दोनों टीमों के बीच यह अब तक का पहला डे-नाइट टेस्ट है। दोनों टीमें चार मैचों की सीरीज खेल रही हैं। इससे पहले दोनों ने तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेला था। भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज इसी अंतर से जीता था।

भारत अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है। उसने बीते साल नवम्बर में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट कोलकाता के ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का यह आठवां डे-नाइट टेस्ट है। डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अब तक अजेय है।

कंगारुओं ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट साल 2015 में खेला था। एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवां डे-नाइट टेस्ट खेल रही है।

टीमें :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्‍स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें