इंग्लैंड को हराकर भारत ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल, साल 2016 की नंबर वन टेस्ट टीम बनी
दुबई ,21 दिसम्बर)| भारतीय क्रिकेट टीम ने 2016 वर्ष का अंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष टीम रहते किया है। भारत ने मंगलवार को चेन्नई में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हराकर श्रंखला 4-0 से अपने नाम की है।
BREAKING: बिग बैश लीग में आंद्रे रसेल ने इस्तमाल किया अनोखा बैट, आईसीसी हुई खफा
इस जीत के बाद भारत को पांच अंक मिले हैं। 2016 में अंतिम बार रैंकिंग में बदलाव के समय भारत के 120 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर कायम है। दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया है जो भारत से 15 अंक पीछे है।
वहीं इंग्लैंड को श्रृंखला गंवाने का नुकसान हुआ है। इस श्रृंखला से पहले वह आस्ट्रेलिया से दिशमलव अंकों से आगे रहते हुए दूसरे स्थान पर थी। उसके अब 101 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर आ गई है। वह पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से एक अंक आगे है। इन दोनों टीमों के 102 अंक हैं लेकिन दिशमलव अंकों में आगे होने के कारण पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर।
VIDEO: जडेजा ने लपका कपिल देव जैसा कैच, दिलाई 1983 वर्ल्ड कप की याद...
आईसीसी की वार्षिक कट-ऑफ तारीख एक अप्रैल से पहले चार टीमों के बीच अभी तक चार अंकों का अंतर है। एक अप्रैल तक शीर्ष पर रहने वाली टेस्ट टीम को पुरस्कार के तौर पर 10 लाख डॉलर दिए जाते हैं। इस साल आईसीसी रैंकिंग में काफी रोचक रहीं। 21 अगस्त से 11 अक्टूबर के बीच भारत, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमों ने पहला स्थान हासिल किया था।
विराट कोहली ने अंग्रेजों से वसूला दोगुना लगान, 84 साल में पहली बार हुआ ऐसा
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को अपने घर में 3-0 से हराकर टेस्ट गदा हासिल की थी। वह इस साल पीछे नहीं जा सकेगी क्योंकि टेस्ट रैंकिंग हर टेस्ट श्रृंखला के बाद संशोधित होती है। हाल ही में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला का अंत सिडनी में तीन से सात जनवरी के बीच होने वाले टेस्ट मैच से होगा। इसलिए इस साल भारत के शीर्ष स्थान से हटने की संभावना नहीं है।