पहले टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद महान कप्तान गांगुली ने रवि शास्त्री की इस रणनीति को ठहराया गलत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

10 जनवरी, कोलकाता (CRICKETNMORE)। केपटाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश की पत्तों की तरह बिखर गई। भारत को पहले टेस्ट मैच में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 

क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

ऐसे में भारत के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली भारतीय टीम के बल्लेबाजों और टीम चयन को लेकर काफी खफा है। गांगुली ने एक नीजी समाचार चैनल से बातचीत करते हुए भारतीय टीम की रणनीति पर सलवाल खड़े कर दिए हैं।

सौरव गांगुली ने सीधे तौर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर भारत की रणनीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

गांगुली ने कहा है कि घरेलू सीजन के परफॉर्मेंस को देखकर धवन और रोहित शर्मा का चयन पहले टेस्ट मैच में किया गया जो सरासर गलत था। आगे गांगुली ने कहा कि रहाणे का परफॉर्मेंस विदेशी जमीन पर शानदार रहा है तो वहीं केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में अच्छा परफॉर्मेंस कर चुके हैं।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए जिन्हें विदेशी जमीन पर खेलने का अनुभव हो। गौरतलब है कि धवन और रोहित शर्मा ने हार ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस किया था जिसके कारण ही पहले टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला था। 

क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

लेकिन जिस तरह से दोनों बल्लेबाज तेज गेंदबाजी के सामने बौने साबित हुए हैं उससे गांगुली का गुस्सा होना लाजमी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि रहाणे की कम से कम दूसरे टेस्ट मैच में वापसी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें